दुमका, अगस्त 31 -- दुमका, प्रतिनिधि। झारखण्ड राज्य शिक्षा परियोजना,राँची द्वारा डिस्ट्रिक्ट सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस, दुमका (प्लस टू जिला स्कूल, दुमका)को विद्यालय प्रमाणीकरण के अंतर्गत स्वर्ण श्रेणी के लिए चयनित करने के बाद विद्यालय परिवार में खुशी की लहर है। इस ऐतिहासिक एवं गौरवशाली उपलब्धि पर विद्यालय परिवार के सभी सदस्य एक दूसरे को बधाई देते हुए नजर आए। विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य महेन्द्र राजहंस ने कहा कि विद्यालय को स्वर्ण श्रेणी का खिताब मिलना विद्यालय के साथ साथ पूरे दुमका जिला के लिए गौरव का पल है। विद्यालय को स्वर्ण श्रेणी के लिए चयनित होने की खबर प्राप्त होते ही पूरे विद्यालय परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई। राजहंस ने बताया कि इस उत्कृष्ट उपलब्धि के लिए 2 सितंबर को मुख्यमंत्री द्वारा विद्यालय के प्रतिनिधि के रूप में प्रभारी प्राच...