रामपुर, अगस्त 5 -- रामपुर। उत्तर प्रदेश योगासन स्पोर्ट एसोसिएशन के सचिव रोहित कौशिक और अध्यक्ष के द्वारा राजकीय शारीरिक प्रशिक्षण कालेज के प्रवक्ता डॉ.अनूप कुमार सिंह को डिस्ट्रिक्ट योगासन खेल संघ का कार्यकारी जिलाध्यक्ष और तुषार जौहरी को कार्यकारी सचिव नियुक्त किया है। नवागत जिलाध्यक्ष ने बताया कि खेल विभाग माध्यमिक और बेसिक शिक्षा विभाग के साथ मिलकर जनपद में संगठन के कार्यों को जमीन स्तर पर खेल हित में योगासन खेल के खिलाड़ियों के लिए कार्य करना प्राथमिकता होंगी। प्रतियोगिता में चार इवेंट ट्रेडिशनल योगासना, आर्टिस्टिक सिंगल, आर्टिस्टिक पेयर, और रिदमिक पेयर तीन आयु वर्ग अंडर 14, 17,19 कराए जाएगें। ब्लॉक लेवल पर टीम का गठन करना और योगासना भारत के नियमों के अनुरूप प्रतियोगिता कराना, योग शिक्षकों एवं खिलाड़ियों को योगासन खेल के नियमो के जानकार...