बुलंदशहर, अप्रैल 11 -- डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन का चुनाव 17 अप्रैल को कराया जाएगा। कई माह की तनातनी के बाद हाईकोर्ट के आदेश पर चुनाव प्रक्रिया शुरू हुई। एल्डर्स कमेटी द्वारा गुरुवार को नामांकन प्रक्रिया पूरी कराई गई। शुक्रवार को सभी उम्मीदवारों के नामांकनों की जांच की गई, जिसमें सभी 35 नामांकन पत्र सही पाए गए, जिसके बाद अब चुनाव का माहौल गरमा गया है, प्रत्याशी घर-घर एवं चेंबर पर जाकर वोट मांग रहे हैं। एल्डर्स कमेटी के अध्यक्ष चौधरी रामपाल सिंह एडवेकेट ने बताया कि शुक्रवार को नामांकन पत्रों की जांच कराई गई, जिसमें सभी 35 उम्मीदवारों के नामांकन पत्र सही पाए गए हैं। उन्होंने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए दो, वरिष्ठ उपाध्यक्ष के लिए दो, कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद को चार, महासचिव के लिए तीन, कोषाध्यक्ष के लिए दो, सहसचिव के लिए चार, वरिष्ठ कार्यकारिणी सद...