मिर्जापुर, दिसम्बर 21 -- मिर्जापुर। डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी पदाधिकारियों के लिए सोमवार को होने वाले टेंडर मतदान के मतदाताओं को मतदान स्थल पर पहुंच कर वोट डालने होंगे। इस बाबत एल्डर्स कमेटी के चेयरमैन रमेश श्रीवास्तव ने स्पष्ट किया है कि घर बैठकर मतदान करने की सुविधा संघ के पास उपलब्ध नहीं है। लिहाजा मतदाताओं को व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर वोट डालने होंगे। साथ ही यह भी कहा है कि विशेष परिस्थति में आवश्यक शुल्क जमा करने पर टेंडर मतदान के लिए सुविधा का प्रबंध किया जा सकता है। मतदान का समय सुबह 10 से दोपहर बाद चार बजे से होगा। उन्होंने यह भी बताया कि मंगलवार को सामान्य मतदान सुबह 10 से चार बजे तक डाले जाएंगे। मतदाता को अपना सीओपी कार्ड,पहचान पत्र के साथ यदि किसी मतदाता के पास नया सीओपी नहीं है तो नवीनीकरण शुल्क की रसीद अव...