बुलंदशहर, अप्रैल 17 -- बुलंदशहर। डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन की वर्ष 2025- 26 की कार्यकारणी के लिए गुरुवार को मतदान होगा। चुनाव में 1230 अ​धिवक्ता अपने मत का प्रयोग करेंगे।डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के चुनाव के लिए गठित एल्डर्स कमेटी के चेयरमैन रामपाल सिंह ने बताया कि हाईकोर्ट के निर्देश पर डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के चुनाव के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। गुरुवार सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक बार के सभागार में मतदान कराया जाएगा। मतदान में कुल 1230 अ​धिवक्ता अपने मत का प्रयोग करेंगे। इस दौरान बिना सीओपी के किसी भी अ​धिवक्ता को मतदान करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। सभी अधिवक्ताओं के लिए अपना सीओपी कार्ड लेकर आना अनिवार्य होगा। मतदान के बाद मतदाताओं की अंगुली पर इलेक्शन इंक का प्रयोग भी किया जाएगा, जिसे जिला प्रशासन ने उपलब्ध कराया है। साथ...