मुजफ्फर नगर, मई 10 -- जिला बार एसोसिएशन के कार्यकारिणी कक्ष में अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिंह का स्थानान्तरण खिरी लखीमपुर होने पर अधिवक्ताओं ने उन्हें विदाई दी। आयोजित कार्यक्रम में जिला बार एसो. के अध्यक्ष ठा. कंवरपाल सिंह, पूर्व अध्यक्ष प्रमोद त्यागी, अनिल जिन्दल, सहसचिव सचिन त्यागी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष नीरज गौतम ने एडीएम को बुके देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में अधिवक्ताओं ने एडीएम द्वारा जनपद में किए गए कार्यों व उनकी कार्यशैली विस्तार से बताई। कार्यक्रम की अध्यक्षता अध्यक्ष ठा. कंवरपाल सिंह व संचालन सहसचिव सचिन त्यागी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में पूर्व महासचिव सुरेन्द्र मलिक, जितेन्द्र कुमार, आमोद त्यागी, उदयवीर पोरिया, निश्चल त्यागी, शशि प्रभा, प्रवीण जावला, कैलाश चन्द, केसर अली, समस्त कार्यकारिणी व अनेक अधिवक्तागण मौजू...