हरिद्वार, दिसम्बर 18 -- जिला बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव के तहत आज सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक मतदान होगा। इस चुनाव में कुल 1,091 अधिवक्ता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। मतदान की प्रक्रिया शांतिपूर्ण और व्यवस्थित तरीके से कराने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। मुख्य चुनाव अधिकारी प्रदीप पालीवाल ने बताया कि बीते साल मतदान के दौरान अव्यवस्था की स्थिति पैदा हो गई थी, जिस कारण चुनाव स्थगित कर दोबारा कराना पड़ा था। पिछले सबक को ध्यान में रखते हुए इस बार मतदान के लिए दो टेबल लगाई गई हैं, जिन पर आधे-आधे मतदाता मतदान करेंगे। उप मुख्य चुनाव अधिकारी राकेश गुप्ता और सुनील चौहान ने प्रत्याशियों, उनके समर्थकों और सभी मतदाताओं से सहयोग का आह्वान किया। चुनाव अधिकारी रविंद्र सहगल और अश्विनी ने स्पष्ट किया कि कोई भी गलत सूचना या अफवाह फैलाने...