मिर्जापुर, दिसम्बर 15 -- मिर्जापुर। डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के नई कार्यकारिणी के विभिन्न पदों के चुनाव के लिए सोमवार की शाम तिथि घोषित कर दी गई। डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के सभागार में वर्तमान कार्यकारिणी की डिस्ट्रिक्ट बार के अध्यक्ष सुशील कुमार त्रिपाठी की अध्यक्षता में हुई बैठक में वार्षिक लेखा-जोखा प्रस्तुत किया गया। इसके बाद बार एसोसिएशन के नये कार्यकारिणी के चुनाव की घोषणा करते हुए एल्डर्स कमेटी को सौंप दिया गया। एल्डर्स कमेटी की ओर से बार एसोसिएशन के नई कार्यकारिणी के निर्वाचन की तिथियों की घोषणा करते हुए नियम व शर्तें भी जारी कर दीं गई। एल्डर्स कमेटी के चेयरमैन रमेश चंद्र श्रीवास्तव के अनुसार नई कार्यकारिणी के अध्यक्ष,वरिष्ठ व कनिष्ठ उपाध्यक्ष, सचिव,उप सचिव प्रशासन,उप सचिव पुस्तकालय एवं प्रकाशन, कोषाध्यक्ष,लेखा निरीक्षक के साथ ही ...