चंदौली, जनवरी 9 -- चंदौली। सदर कचहरी स्थित डिस्ट्रिक्ट डेमोक्रेटिक बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों के निर्वाचन के लिए चुनाव समिति की बैठक हुई। इस दौरान मुख्य निर्वाचन अधिकारी पंचानन पांडेय की अध्यक्षता में चुनाव प्रक्रिया की रूपरेखा बनायी गई। इसके तहत 27 जनवरी को मतदाता सूची का प्रकाशन होगा। वहीं 28 जनवरी को नामांकन फार्म जमा किए जाएंगे। जबकि 29 जनवरी को नामांकन वापसी एवं जांच की कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा 30 जनवरी को निर्वाचन की तिथि निर्धारित की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...