सिमडेगा, दिसम्बर 5 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। जिला क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा अंडर 14 आयु वर्ग के लिए क्रिकेट कैंप आयोजित कर रहा है। इसके लिए जिले के 30 खिलाड़ी बच्चों का चयन किया गया है। एसोसिएशन के सचिव तौकीर उस्मानी ने बताया कि गत दिनों हुए लीग मैच में परफॉमेंस के आधार पर 30 बच्चों का कैंप के लिए चयन किया गया है। जिसमें बच्चों के फिटनेस बनाने के साथ बच्चों को क्रिकेट के गुर सिखाए जाएंगे। सचिव ने बताया कि कैंप के बाद बेहतर करने वाले सुपर 20 बच्चों का चयन जिला अंडर 14 क्रिकेट टीम में किया जाएगा। चयनित बच्चों में अगस्तवीर, रितेश यादव, आर्यन तोमर, यशराज सिंह, लकी सिंह, रोहन, आकाश कुमार, मन्नू यादव, आर्यन अनंत कुमार, सचिन कुमार, निहाल कुमार मछुवा, साहिल राज, विवेक कुमार, अंशुमन सिंह, विक्की कुमार, उमंग कुमार नायक, विवेक कुमार, देव उपाध्याय, न...