प्रयागराज, दिसम्बर 4 -- इलाहाबाद डिस्ट्रिक्ट को-ऑपरेटिव बैंक के कचहरी रोड स्थित कार्यालय के कंट्रोल रूम में गुरुवार को हाईवोल्टेज के कारण आग लग गई। जनरेटर भी बंद हो गया और सारे सिस्टम बंद हो गए। जिसके बाद कर्मचारियों ने बैंक की दूसरी शाखाओं में जाकर जरूरी काम निपटाए। गुरुवार दोपहर 12 बजे मुख्य कार्यपालक अधिकारी कामता प्रसाद अपने कमरे में काम कर रहे थे, इसी दौरान पीछे स्विच बोर्ड से धुआं निकलने लगा। उन्होंने कर्मचारियों को बुलाया तो मालूम चला कि उसी दौरान वोल्टेज बहुत हाई हो गया और पीछे विद्युत व्यवस्था के लिए बनाए गए कंट्रोल रूम में आग लग गई थी। वहां धमाके होने से कर्मचारी घबरा गए। हाईवोल्टेज के कारण परिसर में लगाए गए कंप्यूटर सिस्टम भी बंद हो गए। अच्छा यह रहा कि किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ। मुख्य कार्यपालक अधिकारी कामता प्रसाद ने बताया क...