नई दिल्ली, दिसम्बर 14 -- distance journalism course guide : पत्रकार बनने का सपना अब सिर्फ बड़े शहरों और कॉलेज कैंपस तक सीमित नहीं रहा। बदलते दौर में तकनीक ने मीडिया की दुनिया के दरवाजे हर किसी के लिए खोल दिए हैं। आज अगर आपके पास जिज्ञासा है, सवाल पूछने की हिम्मत है और समाज की सच्चाई सामने लाने का जज्बा है, तो आप घर बैठे भी पत्रकारिता की पढ़ाई कर सकते हैं। डिस्टेंस और ऑनलाइन मोड ने पत्रकारिता को आम लोगों की पहुंच में ला दिया है।क्या होती है डिस्टेंस पत्रकारिता डिस्टेंस से पत्रकारिता का मतलब है कि छात्र बिना नियमित कॉलेज जाए, ऑनलाइन या पत्राचार माध्यम से पत्रकारिता की पढ़ाई कर सकते हैं। इसमें न्यूज राइटिंग, रिपोर्टिंग, एडिटिंग, मीडिया लॉ, डिजिटल मीडिया और सोशल मीडिया जैसे विषय सिखाए जाते हैं। कई कोर्स ऐसे हैं जिनमें लाइव क्लास, रिकॉर्डेड ले...