रांची, सितम्बर 15 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। रांची नगर निगम की ओर से कोकर डिस्टिलरी पुल के समीप स्थित विवेकानंद पार्क के पास वेंडिंग जोन चार के लिए औपचारिक प्रस्ताव तैयार होगा। इसके लिए निगम की इंजीनियरिंग शाखा की ओर से जल्द ही स्थल की मापी होगी और कार्ययोजना तैयार किया जाएगा। वहीं, बदहाल पार्क को नए रूप में जीर्णोद्धार के साथ विकसित किया जाएगा। निगम प्रशासक सुशांत गौरव ने अपर प्रशासक संजय कुमार व टीम के साथ वेंडर मार्केट एवं पार्क के निरीक्षण के बाद मताहत अधिकारियों को इस संबंध में जरूरी निर्देश दिए। बताया गया कि स्थल निरीक्षण के बाद वेंडिंग जोन चार तैयार होने पर वैसे फुटपाथ दुकानदार व सब्जी-फल विक्रेता को नया ठिकाना मिल जाएगा, जो अभी मार्केट के बाहर सड़क किनारे जीविका चलाने के लिए दुकान लगा रहे हैं। नए सिरे से होगा शौचालय का निर्माण प्...