सोनभद्र, सितम्बर 11 -- अनपरा,संवाददाता। थाना क्षेत्र की अनपरा परियोजना के डिस्चार्ज चैनल में डूबकर एक युवक की मौत हो गयी है। पुलिस के मुताबिक डिबुलगंज वार्ड क्रमांक-2 भगत नगर निवासी किशन पुत्र जयमंगल केवट उम्र लगभग 35 साल बुधवार सुबह डिस्चार्ज चैनल में नहाने की लिए गया था। इसी दौरान अचानक पांव फिसल कर वह गहरे पानी में चला गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोरों की मदद से डिस्चार्ज चैनल में काफी तलाश की जिसके बाद लगभग 05:30 पर उसका शव बरामद कर लिया गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेज जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...