गिरडीह, अप्रैल 25 -- गावां। झारखंड के धनबाद और बंगाल के जमुड़िया से इन दिनों बड़े पैमाने पर डिस्को पेपर (फर्जी कागजात) के जरिए गिरिडीह के गावां और चतरो के रास्ते बिहार के मंडियों और ईंट भट्ठों पर कोयला की सप्लाई हो रही है। बता दें कि धनबाद और बंगाल के अवैध कोयला कारोबारियों द्वारा गिरिडीह जिले के गावां और चतरो के रास्ते क्रमश: बिहार के नवादा और जमुई होते हुए पूरे बिहार में कोयला की तस्करी की जा रही है। चूंकि बिहार राज्य में कोयला के लिए सिर्फ जीएसटी बिल की मांग की जाती है और वैध जीएसटी का ई-वे बिल रहने पर बिहार में कोयला गाड़ियों की कोई धर-पकड़ नहीं होती है। कोयला लदे वाहनों के लिए बिहार में माईनिंग परिवहन परमिट की कोई जरूरत नहीं पड़ती है। इसी का फायदा उठाकर धनबाद का एक गिरोह गिरिडीह जिले में एंट्री लेकर सुरक्षित कोयला लदे ट्रक को चतरो और...