फरीदाबाद, दिसम्बर 23 -- फरीदाबाद। सेक्टर-33 स्थित विद्युत मंत्रालय के राष्ट्रीय विद्युत प्रशिक्षण संस्थान (एनपीटीआई) ने रिवैम्प्ड डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर स्कीम (RDSS) के अंतर्गत डिस्कॉम कर्मचारियों के लिए "नेतृत्व एवं रणनीतिक प्रबंधन" विषय पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण एवं क्षमता निर्माण कार्यक्रम शुरू हो गया। जिसमें महाराष्ट्र, गुजरात, छत्तीसगढ, उत्तर प्रदेश, जोधपुर और त्रिपुरा से करीब 30 से ज्यादा प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्युत वितरण क्षेत्र में कार्यरत अधिकारियों एवं कर्मचारियों की नेतृत्व क्षमता, रणनीतिक सोच तथा प्रबंधन कौशल को सुदृढ़ करना है, जिससे आरडीएसएस के लक्ष्यों की प्रभावी प्राप्ति सुनिश्चित की जा सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...