गोरखपुर, अगस्त 28 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में निजीकरण को लेकर बिजली कर्मचारियों का विरोध जारी है। कर्मचारियों ने कहा कि एक तरफ विभाग घाटे की बात करता है तो दूसरी तरफ डिस्काम को चंदा दे रहा है। इसकी उच्चस्तरीय जांच कराने की समिति ने मांग की है। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति विरोध प्रदर्शन के दौरान कहा कि विगत 3 जून को उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन और उप्र के पांचों विद्युत वितरण निगमों ने ऑल इंडिया डिस्कॉम एसोशिएशन को एक करोड़ 30 लाख 80 हजार रुपए का भुगतान किया है। एक तरफ पावर कॉरपोरेशन प्रबंधन घाटे के नाम पर विद्युत वितरण निगमों के निजीकरण की दलील दे रहा है और दूसरी ओर एक निजी संस्था ऑल इंडिया डिस्कॉम एसोसिएशन को करोड़ों रुपए का चंदा दे रहा है, यह बहुत गंभीर मामला है। इसकी उच्चस्तरीय जांच करने की सभी ने मांग ...