कानपुर, नवम्बर 29 -- पीरोड में लेडीज चप्पल में डिस्काउंट न देने पर दबंगों ने दुकानदार समेत स्टाफ को घेरकर मारपीट की। इलाकाई लोगों के आने पर आरोपित धमकी देकर भाग निकले। पीड़ित के भाई ने थाने में शिकायत कर रिपोर्ट कराई है। पीरोड में नंदलाल की इसरानी की मोहन फुट वियर के नाम से दुकान है। नंदलाल के मुताबिक शुक्रवार रात दो महिलाएं दुकान आईं। उन्होंने दो जोड़ी लेडीज चप्पल पसंद करने के बाद 500 रुपये एडवांस देते हुए कहा कि अभी मेरे बाबा वकील आएंगे और बकाया रकम देने के साथ चप्पल ले जाएंगे। कुछ देर बाद वकील उर्फ ओमप्रकाश गुप्ता अपने साथी प्रिंस ठाकुर और सौरभ उर्फ मूसा के साथ दुकान आए और पैसा देते हुए बोले कि तुमने डिस्काउंट नहीं किया देख लेंगे। वहीं दुकान बंद कर छोटा भाई मोहन लाल कर्मचारी समीर के साथ जब कार निकालने गया तो पहले से घात लगाए दबंगों ने ...