शामली, जनवरी 30 -- जेए नेशनल एकेडमी में चल रहे तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता सम्पन्न हुई। प्रतियोगिता के तीसरे दिन डिस्कस थ्रो प्रतियोगिता में जेए एकेडमी सोंटा रसूलपुर की टीम विजेता रही। जे ए नेशनल एकेडमी सोंटा रसूलपुर में चल रही तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता के गुरुवार को अंतिम व तीसरे दिन लगभग क्षेत्र के 15 स्कूलों ने प्रतिभाग किया। जिसमे डिस्कस थ्रो जे. ए.नेशनल अकादमी के नवाज ने प्रथम सरस्वती विद्या मंदिर बाबरी के अरबाज ने दूसरा एवं जे.ए नेशनल अकादमी के सुफियान ने तीसरा स्थान प्राप्त कियाl डिस्कस थ्रो गर्ल्स में जे. ए.नेशनल अकैडमी की हलीमा ने प्रथम स्थान सरस्वती विद्या मंदिर बाबरी की वर्णिका ने दूसरा स्थान एवं जे.ए नेशनल एकेडमी की नाजिया ने तीसरा स्थान प्राप्त किया l हाई जंप बॉयज में जे ए नेशनल अकादमी के विवेक ने प्रथम, सरस्वती विद्या मंदिर ...