गिरडीह, दिसम्बर 6 -- जमुआ, प्रतिनिधि। शनिवार को जमुआ प्रखंड अंतर्गत डिस्कवरी पब्लिक स्कूल मिर्जागंज में आयोजित डिस्कवरी ओलंपियाड का पुरस्कार वितरण समारोह बड़े ही हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ। कक्षा 1 से 10 तक के बच्चों ने इस प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में प्रत्येक कक्षा के प्रथम, द्वितीय, और तृतीय स्थान प्राप्त छात्रों को ट्रॉफी एवं मेडल प्रदान किए गए। साथ ही सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया, जिससे बच्चों का उत्साह और आत्मविश्वास दोगुना हो गया। विद्यालय प्रबंधन ने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताएं बच्चों में तार्किक सोच, आत्मविश्वास, प्रतियोगी भावना और सीखने की ललक को बढ़ावा देती हैं। डिस्कवरी पब्लिक स्कूल हमेशा से बच्चों को अकादमिक ज्ञान के साथ-साथ स्किल-बेस्ड लर...