मिर्जापुर, अप्रैल 4 -- लहगंपुर, हिंदुस्तान संवाद l लालगंज थाना क्षेत्र के लहंगपुर चौकी अंतर्गत चितांग चौराहे के पास शुक्रवार सुबह सात बजे डीसीएम ट्रक की टक्कर से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई l वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेंज दिया l जबकि घायल को पीआरबी 112 से अस्पताल भेजवाया । चौकी के मड़वा नेवादा गांव निवासी 30 वर्षीय अमरेश उर्फ नान्हक पुत्र स्वर्गीय नंदलाल कोल व मालिक पुत्र स्व.जेठू कोल एक बाइक पर सवार होकर मिर्जापुर छत की ढ़लाई करने गए थे l वापस घर लौटते समय कोठी गांव की तरफ से जा रहे मिर्जापुर जा रहे डीसीएम ट्रक ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे बाइक सवार अमरेश की मौके पर मौत हो गई l वही मालिक गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंचे लहंगपुर चौकी प्रभारी विजय कुमा...