नई दिल्ली, सितम्बर 8 -- डिश टीवी ने बड़ा धमाका किया है। कंपनी ने मार्केट में अपने नए स्मार्ट टीवी- VZY Smart TV लॉन्च किए हैं। VZY का मतलब Vibe, Zone और You है। नए टीवी की खास बात है कि ये बिल्ट-इन DTH के साथ आते हैं। कंपनी के नए टीवी 32 इंच (HD) से 55 इंच (QLED 4K) साइज में आते हैं। इनमें से कुछ सेलेक्टेड मॉडल्स में कंपनी बिल्ट-इन डीटीएच सेट-टॉप बॉक्स ऑफर कर रही है। इन टीवी में कंपनी ओटीटी ऐप्स का भी ऐक्सेस दे रही है। टीवी में दमदार साउंड के लिए डॉल्बी ऑडियो और डॉल्बी ऐटमॉस भी दिया गया है। आइए जानते हैं डीटेल।VZY स्मार्ट टीवी के फीचर और स्पेसिफिकेशन कंपनी के ये नए टीवी जबर्दस्त फीचर्स के साथ आते हैं। इनमें आपको एचडी से लेकर QLED 4K डिस्प्ले का ऑप्शन मिलेगा। टीवी में ऑफर किए जा रहे डिस्प्ले का ब्राइटनेस लेवल 350 निट्स का है। डॉल्बी विजन स...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.