देवरिया, जुलाई 13 -- देवरिया, निज संवाददाता। शासन के निर्देश पर विद्युत उपभोक्ताओं की सुविधा हेतु पूरे जिले में गलत बिल को ठीक करने सहित समस्याओं के समाधान के लिए महा अभियान चलेगा। इसके लिए जिले के देवरिया, सलेमपुर, बरहज व गौरीबाजार डिवीजन कार्यालयों पर 17, 18 एवं 19 जुलाई को मेगा कैम्प लगेगा। जिले में कुल 43 विद्युत उपकेंद्रों से लगभग पौने पांच लाख उपभोक्ता जुड़े हैं। विभाग के लाख प्रयास के बावजूद भी विद्युत बिल में गड़बड़ी, अधिक बिल आने, समय से बिल न मिलने सहित तमाम शिकायतें विभाग को आये दिन मिलती रह रही हैं। इन समस्याओं को देखते हुए इसके समाधान के लिए ऊर्जा मंत्री के निर्देश पर मेगा कैंप का आयोजन होगा। 17 जुलाई से शुरु हो रहे मेगा कैम्प में नये संयोजन, भार वृद्धि, खराब मीटर, बिल संशोधन, विधा परिवर्तन, बिल जमा करने एवं अन्य सम्बन्धित कार...