सहारनपुर, मई 1 -- सहारनपुर बुधवार को डिवीजनल रेलवे यूजर्स सलाहकार समिति (डीआरयूसीसी) की प्रथम बैठक डीआरएम विनोद भाटिया की अध्यक्षता में उनके सभागार, अंबाला कैंट में आयोजित की गई। जिसमें संस्था के चैप्टर चेयरमैन एवं रेलवे यूजर्स सलाहकार समिति के सदस्य अनूप खन्ना ने सहारनपुर से अंबाला और सहारनपुर से निजामुद्दीन के बीच पैसेंजर ट्रेन को दोबारा संचालित कराए जाने, सहारनपुर रेलवे जंक्शन पर दो नए अतिरिक्त प्लेटफार्म का निर्माण कराए जाने, सहारनपुर रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म नम्बर 5 व 6 पर स्वचालित सीढ़ियों की व्यवस्था करवाए जाने, गाडी संख्या 14163/14164 संगम एक्सप्रेस को सहारनपुर से चलवाए जाने, रेलवे कालोनी से आईटीसी तक सड़क निर्माण के करवाये जाने, देहरादून बांद्रा एक्सप्रेस ट्रेन न0 19019/19020 (अप-डाउन) में पूर्व की भॉति सहारनपुर स्टेषन से चलवाये ...