नई दिल्ली, मई 2 -- Dividend Stock IOC: पब्लिक सेक्टर की तेल कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOC) के शेयर शुक्रवार यानी आज चर्चा में रहेंगे, क्योंकि कंपनी ने Q4 के मजबूत नतीजे पेश किए हैं। कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने वित्त वर्ष 2025 के लिए तीन रुपये प्रति इक्विटी शेयर का फाइनल डिविडेंड देने की भी घोषणा की है। Q4 में कंपनी का शुद्ध लाभ 50% बढ़कर 7,264 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले साल इसी अवधि में 4,837 करोड़ रुपये था। हालांकि, राजस्व 1% घटकर 2.17 लाख करोड़ रुपये रहा। लाभ में उछाल का कारण: कच्चे तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव से इन्वेंट्री लाभ और LPG पर नुकसान की भरपाई। रिफाइनिंग मार्जिन (GRM): Q4 में GRM 7.85 डॉलर प्रति बैरल रहा (पिछले साल $8.39)। सेल: FY25 में पहली बार 100 मिलियन टन से ज्यादा (100.477 मिलियन टन) बिक्री हुई। डिविडेंड: बोर्ड ...