सुल्तानपुर, नवम्बर 15 -- सुलतानपुर। जिले में सड़क दुर्घटना के दौरान एक युवक की डिवाइडर की चपेट में आकर घायल हुआ। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस घायल को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज भेजवाई। जहां परीक्षण के बाद डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। घटना के समय युवक बढैयावीर मोहल्ले से निमंत्रण खाकर घर लौट रहा था। इसीक्रम में दोस्तपुर थाना क्षेत्र में ई-रिक्शा की टक्कर से दो छात्र घायल हुए। दोनों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। मृत युवक सचिन गुप्ता (22) शहर कोतवाली क्षेत्र के रोडवेज निवासी धर्मेंद्र गुप्ता का पुत्र था। बताया जता है युवक दिल्ली रहता है। वह एक वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए दो दिन पहले दिल्ली से घर आया था। इसक्रम में शुक्रवार की रात बढैयावीर मोहल्ले में एक निमंत्रण में वह शामिल होने के लिए गया था। रात को 12 ...