देवरिया, अगस्त 14 -- पथरदेवा (देवरिया), हिन्दुस्तान संवाद एलजीरो डिवाइस बंद होने से जिले की बीसी सखियां बेरोजगार हो गई हैं। बीते दो माह से जमा-निकासी ठप है। बीसी सखियों का कहना है कि जिम्मेदार अधिकारी उनकी समस्या के समाधान के प्रति गंभीर नहीं हैं। गांव-गांव बैंकिंग सेवाएं पहुंचाने के लिए शासन स्तर से राष्ट्रीय आजीविका मिशन (एनआरएलएम) के तहत ग्राम पंचायतों में बीसी सखी(विशिष्ट कॉरेस्पोंडेंट सखी) की नियुक्ति की गई है। वर्तमान में जिले में कुल 739 बीसी सखी कार्यरत हैं। बीसी सखियों को छ: माह तक चार हजार रूपए मानदेय मिलना था लेकिन तीन साल बीत जाने के बाद भी अधिकतर बीसी सखियों को एक भी माह का मानदेय नहीं मिला। ये बीसी सखियां फिनो पेमेंट बैंक से जुड़ी हुई हैं। बीसी सखी संघ की जिलाध्यक्ष किरन देवी का कहना है कि करीब दो साल पहले 37440 रूपए में फिनो...