शाहजहांपुर, नवम्बर 13 -- =वृद्धा ने खाते की जांच कराई तक हुआ खुलासा कलान, संवाददाता। कलान इलाके में वृद्ध महिला के 6 हजार रुपए डिवाइस पर अंगूठा लगवाकर निकालने का मामला सामने आया है।महिला को जानकारी उस समय हुई जब वह खाते की जांच कराने डाकघर पहुंची।पीड़ित महिला ने आरोपी के खिलाफ कार्यवाही को लेकर पुलिस तहरीर दी है।रुकनपुर गांव मुन्नी देवी ने बताया कि गुरुवार सुबह गांव का युवक आया, बोला वृद्धा पेंशन चेक करने के लिए डिवाइस पर अंगूठा लगा दो।मुन्नी देवी ने डिवाइस पर अंगूठा लगा दिया।मुन्नी देवी को शक हुआ।वह पोस्ट आफिस पहुंची।वहां अपना खाता चेक कराया।डिटेल में गुरुवार दोपहर में 6000 हजार रुपए का आहरण दिखाया गया।एसएचओ प्रभाष चन्द्र बताया कि प्रार्थना पत्र मिला है मामले की जांच की जा रही है।जांच में जो भी तथ्य आएगा उसी के आधार पर कार्यवाही की जाएगी...