भागलपुर, मई 14 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता डिवाइन हैप्पी स्कूल के छात्रों का बोर्ड परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन रहा। दसवीं में आर्या कुमारी को 96.33, प्रज्ञान भारती को 95.33, अभिनव राज 94.33, अनन्या शेखर 94, सुहानी सिंह 93.5, अपर्णा 93, मोहित कुमार 93, आशिष राज 92, आर्यन कृष्णा 91.83, केशव कुमार 91.17, शांभवी कुमारी 90.33, आदित्य राज सिंह 90.17, मयंक कपूर 90 तथा अनुष्का खेतान को 90 प्रतिशत अंक मिले हैं। जबकि 25 विद्यार्थियों को कम-से-कम एक विषय में 95 प्रतिशत से ज्यादा अंक मिले हैं। वहीं 14 विद्यार्थियों को 90 तो 48 विद्यार्थियों ने 80 प्रतिशत से अंक प्राप्त किये हैं। वहीं 12वीं विज्ञान में स्तुति कुमारी को 89.8 और कॉमर्स में साक्षी पांडे को 86.8 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा...