प्रयागराज, दिसम्बर 1 -- प्रयागराज। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने एसआईआर फार्मों के वितरण, कलेक्शन व डिजिटाइजेशन का डिवाइन हार्ट स्कूल में बनाए गए बूथों पर जाकर निरीक्षण किया। बीएलओ ने बताया कि यहां के पांच बूथों पर 45 फीसदी प्रपत्रों का डिजिटाइजेशन हो चुका है। डीएम ने कहा कि अगर किसी मतदाता की तलाश में समस्या आ रही है तो नगर निगम के क्षेत्रीय कर्मचारी या फिर स्थानीय कोटेदार की मदद लें। एसआईआर के काम को प्राथमिकता पर पूरा करें। इस दौरान एसडीएम सदर अभिषेक सिंह, एएसडीएम सदर गणेश कनौजिया, तहसीलदार सदर अनिल पाठक व अय मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...