रांची, दिसम्बर 7 -- रांची, संवाददाता। बीआईटी मेसरा क्रिकेट लीग में रविवार को खेले गए दूसरे सेमीफाइनल में डिवाइन स्ट्राइकर्स ने यंग ग्लेडिएटर्स को हराकर फाइनल में जगह बना ली। खिताबी मुकाबला 13 दिसंबर को पोलिटेक्निक मैदान में डिवाइन स्ट्राइकर्स और अवेंजर वॉरियर्स के बीच खेला जाएगा। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए डिवाइन स्ट्राइकर्स ने 99 रन बनाए। टीम के कप्तान श्रीधर पटनायक ने 18 रन की अहम पारी खेली, जबकि निचले क्रम के बल्लेबाज बकबुल 22 रन बनाकर नाबाद लौटे। यंग ग्लेडिएटर्स की ओर से सबसे उम्रदराज खिलाड़ी डॉ. कार्तिक ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट हासिल किए। जवाब में यंग ग्लेडिएटर्स की टीम लक्ष्य का पीछा करने में नाकाम रही और पूरी टीम निर्धारित स्कोर तक नहीं पहुंच सकी। डिवाइन स्ट्राइकर्स की ओर से बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले चिराग को मैन...