हरिद्वार, नवम्बर 12 -- हरिद्वार, संवाददाता। डिवाइन लाइट स्कूल में बुधवार को आयोजित मॉक संयुक्त राष्ट्र महासभा सत्र में छात्र-छात्राओं ने कई अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों पर विचार रखे। छात्र-छात्राओं ने संयुक्त राष्ट्र के महासचिव, सचिवालय प्रमुख, अध्यक्ष और विभिन्न देशों के प्रतिनिधियों की भूमिका में विश्व शांति, विकास और सहयोग पर अपने विचार रखे। संयुक्त राष्ट्र महासचिव की भूमिका निभा रहे छात्र अक्षज शर्मा ने सभा का संचालन किया। प्रेसिडेंट श्रीयश प्रजापति ने चर्चा का नेतृत्व किया। इस दौरान छात्रों ने जिम्बाब्वे, मिस्र, चीन, फ्रांस, बांग्लादेश सहित कई देशों का प्रतिनिधित्व कर उनकी पारंपरिक वेशभूषा धारण की और वैश्विक चुनौतियों पर प्रभावशाली वक्तव्य दिए। फ्रांस के प्रतिनिधि ने कहा कि तकनीक और नवाचार का उपयोग संपूर्ण मानवता के कल्याण के लिए होना चाहि...