गिरडीह, मई 14 -- बगोदर, प्रतिनिधि। बगोदर के बेको में संचालित डिवाइन पब्लिक स्कूल के बच्चे ने सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा में सफलता का परचम लहराया है। सुदूरवर्ती इलाके में स्कूल स्थित होने के बावजूद शत-प्रतिशत रिजल्ट रहा है। कुल 41 बच्चे परीक्षा में शामिल हुए थे। जिसमें सभी सफल रहे। इसमें 33 बच्चे फर्स्ट डिवीजन से जबकि 8 बच्चे सेकेंड डिवीजन से पास हुए। खुशी की बात यह है कि एक भी बच्चे फेल नहीं हुए। स्कूल के बच्चे को मिली इस सफलता से स्कूल परिवार में खुशी का माहौल है। इसके अलावा सफलता हासिल करने वाले बच्चों के घरों में भी उत्साह का माहौल है। सफलता हासिल करने वाले बच्चे आगे की पढ़ाई पूरी कर कोई डाक्टर तो कोई इंजीनियर तो कोई आईपीएस बनना चाहता है। स्कूल के निदेशक नवीन कुमार ने बताया कि स्कूल का रिजल्ट शत-प्रतिशत रहा। एक भी बच्चे फेल नहीं किए जबकि...