हरिद्वार, सितम्बर 23 -- डिवाइन कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंसेज़, श्यामपुर में दीक्षारम्भ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ. जितेंद्र चौहान ने कहा कि चिकित्सा सेवा केवल करियर नहीं, बल्कि समाज के प्रति समर्पण का संकल्प है। उन्होंने छात्रों से अध्ययन के दौरान अनुशासन, करुणा और सेवा भाव अपनाने की अपील की। कार्यक्रम का शुभारंभ पारंपरिक दीप जलाने और सरस्वती वंदना के साथ हुआ। कॉलेज के निदेशक संदीप गोयल ने कहा कि संस्थान विद्यार्थियों को केवल चिकित्सा शिक्षा ही नहीं बल्कि व्यावहारिक ज्ञान, नैतिक मूल्यों और सेवा भावना का वातावरण भी प्रदान करता है। उन्होंने नवनियुक्त छात्रों से कहा कि कॉलेज उनके सपनों को साकार करने के लिए हर संभव सहयोग करेगा। गगन यादव ने अनुशासन, ईमानदारी और निरंतर प्रयासों के महत्व पर बल दिया। उन्होंने कहा कि यह दीक्षारम्भ केवल पाठ्यक्रम की शु...