हजारीबाग, मई 15 -- बरकट्ठा प्रतिनिधि। प्रखंड के गंगपाचो स्थित डिवाइन पब्लिक स्कूल के बच्चों ने सीबीएसई 10 वीं बोर्ड परीक्षा में उम्दा प्रदर्शन किया है। परीक्षा में 115 छात्र शामिल हुए। सभी बच्चों का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। भूमिका कुमारी 95.2 फीसदी अंक प्राप्त कर स्कूल में टॉप की। वहीं नीरज कुमार राणा 94.4, कृष कुमार 94, सिम्सोंन कुमार 92.6, प्रियदर्शनी वर्मा 92.2, कृष्णन्दन कुमार 90.6, सागर कुमार 90.2, रजनीश पाण्डेय 99, सृष्टि कुमारी 89.6, विपुल कुमार वर्मा 89, रितेश कुमार 89, जिया कुमरि 87.8, नीरज राणा 87, स्वाती गुप्ता 85.6, कृष्णकांत कुमार 85.2, अभिषेक कुमार 84.6, करन कुमार 84, सोनू कुमार 83.6, अंकित कुमार 80.4, परि साहू ने 78.2 फीसद अंक प्राप्त किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...