पीलीभीत, अगस्त 3 -- एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय बरेली की ओर से आयोजित बीएड अंतिम वर्ष का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। डिवाइन कालेज में कुल 41 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा में भाग लिया था, जिसमें सभी उत्तीर्ण हो गए। हर्षिका गंगवार ने 78.93 प्रतिशत अंक के साथ प्रथम, शुभम शर्मा ने 76.50 प्रतिशत अंकों के साथ द्वितीय, सुरभि गंगवार ने 76.21 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया। कालेज की निदेशक चारू धवन और चेयरमैन आरके धवन ने छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...