रामगढ़, दिसम्बर 1 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि। डिवाइन ओंकार मिशन उच्च विद्यालय में सोमवार को आयोजित शासी निकाय की महत्वपूर्ण बैठक में स्थानीय विधायक ममता देवी को सर्वसम्मति से विद्यालय का अध्यक्ष चुना गया। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन समिति की ओर से विधायक का बुके देकर गर्मजोशी से स्वागत किया गया। बैठक में मौजूद सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से निर्णय लेते हुए राजेश कुमार नागी को विद्यालय का सचिव नियुक्त किया। अध्यक्ष चुने जाने पर समिति के सदस्यों और शिक्षकों ने ममता देवी को बधाई देते हुए विद्यालय के विकास को नई दिशा मिलने की अपेक्षा जताई। बैठक में विद्यालय के समग्र विकास, आगामी शैक्षणिक योजनाओं, आवश्यक निर्माण कार्यों और अनुदान वितरण से जुड़े मुद्दों पर विस्तृत चर्चा हुई। इसी क्रम में जैक की ओर से स्वीकृत अनुदान राशि का शेष 12 प्रतिशत हिस्सा विद...