जौनपुर, नवम्बर 8 -- मुंगराबादशाहपुर, हिन्दुस्तान संवाद। मछलीशहर रोड पर लगाए गए डिवाइडर को हटाने के लिए शनिवार को क्षेत्राधिकारी प्रतिमा वर्मा की अध्यक्षता में जनप्रतिनिधियों एवं व्यापारियों की बैठक हुई। हालांकि बैठक बेनतीजा ही रही। व्यापार मंडल अध्यक्ष आलोक कुमार गुप्ता ने बैठक का बहिष्कार कर दिया गया। मुंगराबादशाहपुर नगर के मछलीशहर रोड पर लगाये गये डिवाइडर को हटाने के लिए मुंगराबादशाहपुर नगर पालिका अध्यक्ष कपिल मुनि उमर वैश्य ने जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र को ज्ञापन देकर डिवाइडर हटवाने की मांग की थी। जिसे गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ को स्थानीय स्तर पर बैठक कर नियमानुसार कार्यवाही करने का निर्देश दिया। शनिवार को क्षेत्राधिकारी प्रतिमा वर्मा की अध्यक्षता में थाना परिसर में बैठक हुई। बैठक में...