उन्नाव, नवम्बर 2 -- सुमेरपुर। बिहार थाना क्षेत्र के भैरमपुर गांव स्थित पुलिया से बाइक टकराने से शनिवार देर रात सड़क हादसे में डीजे संचालक की मौत हो गई। जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। कोटवर सरैया गांव के रहने वाले 22 वर्षीय अनूप उर्फ अंकित पुत्र रमाकांत अपने दोस्त सौरभ यादव पुत्र फूलचंद्र के साथ शनिवार रात घर वापस आ रहे थे। अनूप कुमार डीजे संचालित करता था। भैरमपुर गांव में आयोजित एक कार्यक्रम में डीजे लगाने गया था। बिहार थाना क्षेत्र के भैरमपुर गांव स्थित पुलिया के पास बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा कर दोनों जख्मी हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से दोनों घायलों को सुमेरपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। यहां डॉक्टर ने अनूप उर्फ अंकित को मृत घोषित कर दिया। जबकि गंभीर रूप से घायल सौरभ यादव को प्राथमिक उपचा...