अमरोहा, अगस्त 5 -- नेशनल हाईवे पर सोमवार सुबह बेकाबू बाइक डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में ब्रजघाट से जल भरकर लौट रहे कांवड़िये की मौत हो गई जबकि बाइक पर सवार दो अन्य कांवड़िये भी गंभीर रूप से घायल हो गए। घटनास्थल पहुंची पुलिस ने घायल कांवड़ियों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया तथा बाद में शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मामले में फिलहाल रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई है। वहीं, रविवार रात चौधरपुर से ब्रजघाट तक हाईवे पर अलग-अलग हादसों में 20 से ज्यादा कांवड़िये घायल हुए। जिन्हें पुलिस ने निजी व सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया उपचार दिलाया। बरेली जिले के सीबी गंज थाना क्षेत्र के गांव पस्तोर में किसान मेघनाथ का परिवार रहता है। उनका 26 वर्षीय बेटा सत्यपाल रविवार देर रात कांवड़ में जल भरने के लिए ब्रजघाट आया था। साथ में बाइक पर गांव के रहने वाले दोस्त आश...