हजारीबाग, मई 5 -- इचाक प्रतिनिधि इचाक थाना क्षेत्र के नेशनल पार्क कुबरी घाटी में रविवार को हुई सड़क दुर्घटना में बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायल युवक कोडरमा के बताए जा रहे हैं। बाइक तेज रफ्तार में होने के चलते कुबरी घाटी में अनियंत्रित हो गयी। जिसके कारण बाइक डिवाइडर से टकराते हुए दूर जाकर खाई में गिर गई। घायलों के नाम का पता नहीं चल पाया है। घटना रविवार शाम 6:00 बजे की है। दोनों को सिर में गंभीर चोट आई हैं । जिस कारण वे बोलने की स्थिति में नहीं थे। घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी संतोष कुमार पुलिस बल के साथ नेशनल पार्क पहुंचकर दोनों घायलों को इलाज के लिए शेख भिखारी मेडिकल अस्पताल भेज दिया। साथ ही क्षतिग्रस्त बाइक को जब्त कर थाना ले जाया गया।थाना प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि दोनों घायलों की स्थिति गंभीर बनी हु...