गोरखपुर, दिसम्बर 18 -- गोरखपुर। मुख्य संवाददाता। स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-25 में सफाई मित्र सुरक्षित शहर श्रेणी में देश भर में तीसरा, 3 से 10 लाख की आबादी की श्रेणी में चौथी नेशनल रैंक मिली है। प्रदेश स्तर पर अव्वल स्थान एवं 05 स्टार गार्बेज फ्री सिटी का दर्जा किया। लेकिन अब भी कई नागरिक सड़क पर गंदगी फैलाने और गुटखा खाकर थूकने की आदत से बाज नहीं आ रहे हैं। यही है कि बुधवार से नगर निगम को स्वच्छ डिवाइडर, सुंदर शहर अभियान चलाना पड़ा। सर्दी के बीच नगर निगम के स्वच्छता मित्रों ने एयरपोर्ट से गोरखनाथ मंदिर तक मुख्यमंत्री रूट के डिवाइडर और फुटपाथ की सफाई की। इसके अलावा महानगर में स्थापित महापुरुषों की प्रतिमाओं की धुलाई की गई। अपर नगर आयुक्त दुर्गेश मिश्र ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत यह कार्यक्रम आगे भी संचालित किया जाएगा। उन्होंने बताया क...