मिर्जापुर, मार्च 11 -- जमालपुर,हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के जिवनाथपुर -कंचनपुर स्टेट हाइवे पर जिवनाथपुर ओवरब्रिज पर मंगलवार की सुबह करीब सात बजे कुतलुपुर रामनगर वाराणसी निवासी 30 वर्षीय स्कूटी सवार अमित मौर्य अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा हवा में उछलते हुए ओवरब्रिज के नीचे गिर गए l हादसे में स्कूटी पर पीछे बैठी उसकी 50 वर्षीय मां, बेटा भी गंभीर रूप से घायल हो गए ।घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई । सूचना देने के बाद भी सरकारी एंबुलेंस के नहीं पहुंचने पर प्राइवेट एंबुलेंस से घायलों को ट्रामा सेंटर बीएचयू वाराणसी भेजवाया। घायल मां एवं पुत्र सुबह स्कूटी से जलालपुर की तरफ से रामनगर की तरफ जा रहे थे l जिवनाथपुर ओवरब्रिज पर हादसे का शिकार हो गए। डिवाइडर से टकराने के बाद स्कूटी सड़क पर गिर गई l मां और पुत्र उछलकर ओवरब्रिज के नीचे गिरकर...