प्रयागराज, जुलाई 14 -- रंगपुरा में सोमवार को एक बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। बाइक सवार सफाई कर्मचारी की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक थरवई क्षेत्र के बहमल गांव का 32 वर्षीय शैलेंद्र कुमार पाल पुत्र लालचंद्र नगर निगम में संविदा पर सफाई कर्मचारी था। सोमवार को दोपहर में वह बाइक से फाफामऊ की तरह आ रहा था। रंगपुरा में बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। शैलेंद्र का सिर डिवाइडर से टकरा गया। चोट अधिक लगने के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर रोते-बिलखते परिजन पहुंचे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...