उरई, अप्रैल 29 -- उरई। उरई के बाहर नेशनल हाईवे पर श्याम सरोवर और गोविंदरम होटल के बीच रविवार रात तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई। और 30 मीटर तक घसीटती चली गई, जिसमें फंस कर गुटका व्यापारी के बेटे की मौत हो गई जबकि उसका दोस्त दंपत्ति घायल हो गया। जिनको इलाज के लिए ले जाया गया। तीनों पार्टी कर लौट रहे थे। शहर के तुलसी नगर निवासी गुटका व्यापारी धर्मेंद्र विश्वारी का 26 वर्षीय बेटा धवल विश्वारी नोएडा में प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता था जो 30 अप्रैल को घर के पास रहने वाले दोस्त के घर शादी में शिरकत करने उरई आया था, रविवार रात वह दोस्त 30 वर्षीय दीप गुप्ता व उनकी पत्नी 28 वर्षीय पूजा के साथ कार से एक पार्टी में शामिल होकर रात दो बजे लौट रहे थे। झांसी-कानपुर हाईवे पर अमर होटल के पास अनियंत्रित होकर कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई। जिससे चा...