सहारनपुर, जुलाई 21 -- सहारनपुर सहारनपुर के थाना नागल क्षेत्रांतर्गत लाखनौर में स्कूटी सवार एक कांवड़िये की डिवाइडर से टकराकर मौत हो गयी। जबकि उसके दो दोस्त घायल हो गये है। पुलिस ने कांवड़िये के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। तीनों कांवड़िये जल लेकर कुरुक्षेत्र अपने घर वापस जा रहे थे। कुरुक्षेत्र निवासी एकलव्य अपने दो दोस्तों जतिन व नकुल के साथ स्कूटी पर सवार होकर जल लेने हरिद्वार गया था। रविवार की देर शाम वह लौट रहे थे। जब वह सहारनपुर के थाना नागल क्षेत्रांतर्गत लाखनौर के पास पहुंचे तो उनकी स्कूटी अनियंत्रित हो गई और देखते ही देखते डिवाइडर से टकरा गई। एकलव्य की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि उसके दोस्त जतिन व नकुल घायल हो गये। सूचना पर पहुंची पुलिस ने एकलव्य के शव को पोस्टमार्टम के लिये भि...