कन्नौज, नवम्बर 15 -- फोटो 2-ट्रैक्टर से खींचकर सडक़ से ले जाते क्षतिग्रस्त ओमनी वैन। -चालक समेत दो घायल, एक ही हालत गंभीर छिबरामऊ, संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के सौरिख रोड पर भगवंतपुर गांव के पास तेज रफ्तार ओमनी वैन डिवाइडर से टकराकर कलाबाजी खाती हुई सडक़ के दूसरी तरफ जाकर पलट गई। हादसे में वैन चालक समेत उसका एक अन्य साथी घायल हो गए। दोनों घायलों को प्राइवेट अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। वहीं सडक़ पर पड़ी क्षतिग्रस्त वैन को ट्रैक्टर से खिंचवाकर वहां से हटाया गया। क्षेत्र के राजापुर गांव निवासी भूरे अपनी मारुति वैन छिबरामऊ की ओर ले जा रहा था। गाड़ी में उसके साथ कल्याणपुर निवासी उसका एक साथी भी था। जब वह सौरिख रोड पर भगवंतपुर गांव के पास पहुंचे तभी उनकी तेज रफ्तार वैन अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया...