सोनभद्र, अगस्त 26 -- सलखन। चोपन थाना क्षेत्र के वाराणसी- शक्तिनगर राज्यमार्ग पर पटवध में मंगलवार सुबह 6 बजे डिवाइडर से टकराकर बाइक सवार युवक की मौत हो गई तथा युवती घायल हो गई। दोनों एक ही बाइक पर सवार होकर ओबरा से राबर्ट्सगंज जा रहे थे। ओबरा थाना क्षेत्र के राम मंदिर कॉलोनी निवासी 32 वर्षीय वीरेंद्र तिवारी पुत्र श्याम सुंदर तिवारी अपने परिचित को रॉबर्ट्सगंज छोड़ने जा रहे थे। पटवध के पेट्रोल पंप के सामने उनकी बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई। बाइक के फिसलने से वीरेंद्र सड़क पर गिर गए और उनका सर डिवाइडर से टकरा गया। वही बाइक पर सवार युवती भी घायल हो गई। घटना के बाद दोनों को चोपन अस्पताल में ले जाया गया, जहां डाक्टर ने जांच के बाद वीरेंद्र को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडी...