गंगापार, मार्च 13 -- उतरांव थाना क्षेत्र के रहीम पट्टी हाईवे पर गुरुवार की भोर में दिल्ली से बाइक से आ रहे युवक की हादसे में जहां मौत हो गई, वहीं उसका चचेरा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर मौके पर पहुंची उतरांव पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना में घायल युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है। घटना की जानकारी पुलिस ने परिजनों को दी। चंदौली जिले के कंडवा थाना क्षेत्र के कुआं गांव निवासी 22 वर्षीय ऋषिकांत तिवारी पुत्र धीरेंद्र तिवारी बाइक से अपने चचेरे भाई 20 वर्षीय आकाश तिवारी पुत्र करिंदर तिवारी के साथ दिल्ली से होली का त्योहार मनाने के लिए घर आ रहे थे। जैसे ही वह उतरांव थाना क्षेत्र के रहीम पट्टी हाईवे पर गुरुवार की सुबह पहुंचे, बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। इस दौरान ऋषि...