गिरडीह, अक्टूबर 14 -- डुमरी, प्रतिनिधि। निमियाघाट थाना क्षेत्र के रांगामाटी रेलवे ओभर ब्रिज के समीप जीटी रोड बायपास पर सोमवार शाम डिवाइडर से टकरा कर बाइक में सवार तीन युवक गंभीर रुप से घायल हो गये। घायलों को इलाज के लिये डुमरी रेफरल अस्पताल लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद दो को बेहतर इलाज के लिये धनबाद रेफर कर दिया गया जबकि एक घायल का इलाज अस्पताल में ही किया गया। घटना के संबंध में बताया जाता है कि बाराडीह निवासी विवेक कुमार महतो, राकेश तिवारी एवं डुमरी के मधगोपाली निवासी रोहित कुमार एक ही बाइक पर सवार होकर डुमरी से निमियाघाट की ओर जा रहे थे। इसी दौरान बाइक अनियंत्रित होकर ओभर ब्रिज के रेलिंग से जा टकराई। इस दुर्घटना में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना के बाद वहां लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गयी। इसी दौरान जेएलकेएम के केंद्रीय महा...